यूपी निकाय चुनाव 2023: यूपी में पहले चरण का मतदान आज, 37 जिलों के लगभग ढाई करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग
यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान गुरुवार 4 मई को सुबह 7 बजे शुरू होगा. पहले चरण में 37 जिलों में मतदान होना है. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में कुल 7368 मतदान केंद्र और 23626 मतदान स्थल बनाये गये हैं.
By Amit Yadav | May 4, 2023 5:44 AM
लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में नौ मंडल के 37 जिलों में आज गुरुवार को मतदान होगा. लगभग 2.40 करोड़ मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र चुनाव कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम को 6 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी.
यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये पुलिस व प्रशासन ने तैयारी पूरीकर ली है. अति संवेदनशील प्लस व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा मतदान में सुरक्षा के लिये 176841 पुलिसकर्मी, पीएसी की 86, अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनी ड्यूटी पर लगायी गयी है.