लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. शाम छह बजे तक राज्य निर्वाचान आयोग की वेबसाइट से अंतिम सूचना मिलने तक लगभग 46 प्रतिशत वोट पड़े थे. अभी वोटिंग के आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है. गुरुवार को अच्छे मौसम के बावजूद मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही, लेकिन धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी. वाराणसी, सहारनपुर, लखनऊ सहित कई जिलों में शुरुआत के एक-डेढ़ घंटे तक कई बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ. लेकिन मतदान का समय खत्म होने तक वोटिंग के आंकड़े कुछ राहत पहुंचाने वाले रहे.
संबंधित खबर
और खबरें