UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर मेयर प्रत्याशी किये घोषित, आगरा-गाजियाबाद में महिला प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने मेयर की 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषितकर दिये हैं. इससे पहले सपा ने 8 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. अब तक कुल 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं. शनिवार देर शाम तक लखनऊ सहित अन्य जिलों के पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है.

By Amit Yadav | April 15, 2023 5:54 PM
an image

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने मेयर की 6 सीटों पर शनिवार को प्रत्याशी घोषितकर दिये. आगरा से ललिता जाटव, वाराणसी से ओपी सिंह, बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से तुलसीराम शर्मा, अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खान और गाजियाबाद से नीलम गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, झांसी के प्रत्याशियों के नाम घोषित किये थे. वंदना मिश्रा को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा काजल निषाद को गोरखपुर से, अयोध्या से आलोक पांडेय, मेरठ से सीमा प्रधान, इलाहाबाद से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है.

आरएलडी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. शामली से विजय कुमार कौशिक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बनत शामली से कुसुम आरएलडी प्रत्याशी बनीं है. धनौरा अमरोहा से सचिन कुमार सैनी RLD प्रत्याशी है. पाकबड़ा से नासिर हुसैन आरएलडी प्रत्याशी है. किठौर से रिहाना आरएलडी प्रत्याशी बनीं. इसके बाद जानसठ से आबिद हुसैन आरएलडी प्रत्याशी है. सिसौली से नीरज आरएलडी प्रत्याशी है. जेवर से औरंगजेब अली आरएलडी प्रत्याशी है. वहीं मुरादनगर से सलमा को टिकट दिया है. अछरेना से ओमवती सिंह मैदान में है. नंदगांव से मंजू देवी को आरएलडी ने टिकट दिया है. ननौता से अस्मा खातून आरएलडी प्रत्याशी बनीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version