यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ मंडल में हरदोई जिले के उम्मीदवार अव्वल, जानें कौन सा जनपद मतदान में सबसे पिछड़ा
UP Nikay Chunav 2023: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ मंडल में शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक हरदोई में सबसे अधिक और लखनऊ जनपद में सबसे कम मतदान हुआ. राजधानी में तमाम प्रयासों और अपील के बावजूद मतदाताओं ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.
By Sanjay Singh | May 4, 2023 7:40 PM
UP Nikay Chunav 2023: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ मंडल में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इनमें लखनऊ मंडल के लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जनपद में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक लखनऊ मंडल में लखनऊ जनपद में 38.62 प्रतिशत, उन्नाव जनपद में 58.96 प्रतिशत, हरदोई जनपद में 62.62 प्रतिशत, रायबरेली जनपद में 53.06 प्रतिशत, सीतापुर जनपद में 55.87 प्रतिशत और लखीमपुर खीरी जनपद में 55.34 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ.
यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 37 जनपदों में संपन्न हुआ. इनमें कुल 7592 पदों के लिए 44226 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला ईवीएम और बैलेट बॉक्स में बंद हुआ. राजधानी लखनऊ सहित 10 शहरों में मेयर पद को लेकर सभी की निगाहें टिकी रहीं. इस बीच शहरी मतदाताओं में एक बार फिर उदासीनता देखने को मिली. इस तरह मतदान का लेकर की गई अपील का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला.