UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. काफी समय से अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक तारीख की घोषणा नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की प्रक्रिया के मुताबिक एजेंसी का चयन होने के बाद भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा. अलग अलग भर्ती को लेकर एजेंसियों से आवेदन मांगे जा चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. दरअसल भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट कराने के लिए विभिन्न एजेंसियों से ईओआई भेजने के लिए निर्धारित अंतिम तारीख अक्तूबर में बीत चुकी है. ऐसे में संभावनवा है कि बोर्ड एजेंसी को शार्टलिस्ट करने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर कर सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और यूपी पीसीएस की तरह ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी OTR भी लागू करेगा. भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ताजा अपडेट के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें. इस बीच सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले इसके पदों पर इसी महीने टाइपिंग परीक्षा हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें