UP Police Bharti: यूपी पुलिस में इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती को लेकर तेजी से तैयारियों को परखा जा रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड फिलहाल भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने के साथ लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने के कारण इसके लिए खास इंतजाम करना जरूरी है. अनुमान के मुताबिक 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे. ऐसे में लिखित परीक्षा के दौरान किसी तरह की बदइंतजामी नहीं हो और परीक्षा पूरी तरह शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए बोर्ड विशेष तौर पर इंतजाम कर रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी. इसमें 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए वह काफी समय से तैयारियों में जुटे हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को तैयारी करने के लिए कहा है. भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि यह परीक्षा प्रदेश भर में करीब 5000 केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन संघ लोक सेवा आयोग, उप्र लोक सेवा आयोग, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से संबंधित जिलों में पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के आधार पर किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें