UP Police Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभ्यर्थी 17 व 18 जनवरी को आवेदन में कर सकेंगे संशोधन, नोटिस जारी
UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की बड़ी टेंशन यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने दूर कर दी है. बोर्ड ने आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का ऑनलाइन मौका उपलब्ध कराया है.
By Amit Yadav | January 11, 2024 4:36 PM
लखनऊ:यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Bharti) के अभ्यर्थी 17 व 18 जनवरी को आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. यह सुविधा उन्हें 16 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि के बाद मिलेगी. अभ्यर्थी आवेदन में हुई गलतियों को ऑनलाइन संशोधित कर सकेंगे. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) के अनुसार अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं. संशोधन अभ्यर्थी स्वयं करें. ईमेल अथवा पत्र या अन्य किसी माध्यम से संशोधन स्वीकार्य नहीं है.
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) ने परीक्षा को शुचिता पूर्ण तरीके से कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड के अनुसार आगामी भर्ती परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए बोर्ड कटिबद्ध है. इस कार्य में आपका सहयोग भी अपेक्षित है. प्रक्रिया को हानि पहुंचाने संबंधी किसी भी प्रयास की जानकारी satarkta.policeboard@gmail.com पर साझा करें. प्रक्रिया को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें.
बोर्ड ने अभ्यर्थियों सलाह दी है कि भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार के कूटरचित प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों का प्रयोग न करें. चयन के दौरान या बाद में सभी अभिलेखों की पुष्टि कराई जाएगी एवं फर्जी अभिलेख पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक शारीरिक मानक में पुरुषों के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेंटीमीटर होना चाहिए और फुलाकर कम से कम 84 सेंटीमीटर हो. इसी तरह एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेंटीमीटर हो और फुलाकर कम से कम 82 सेंटीमीटर हो. महिलाओं के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होना अनिर्वाय है. एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए.