UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती में सीएम योगी के निर्देश पर सभी वर्गों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 3 साल बढ़ाई जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होनी है. भर्ती के आवेदन शुरू होने से पहले आयु सीमा में छूट नहीं देने जाने के विरोध में प्रतियोगियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. साथ ही सरकार के मंत्री और विधायकों द्वारा उम्र में छुट दिए जाने की मांग की जा रही थी. जिसको सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव गृह को निर्देश दिया है कि सभी वर्गों के अभ्यर्थियों कि इस साल की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष को बढ़ाकर 25 वर्ष किया जाए. भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही बड़ी संख्या में युवा आयु सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सीएम योगी ने युवाओं की मांग को जायज मानते हुए कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है. सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट से इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें