यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने समझा पिंजरे में कैद पक्षियों का दर्द, सैलरी से खरीदकर करता है आजाद

Hardoi News: हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में 2019 बैच के कॉन्स्टेबल सुरेश सबलोक डायल 112 की पीआरवी 2711 पर तैनात है. कॉन्स्टेबल सुरेश सबलोक के द्वारा ऐसे कार्य किये गए जो सराहनीय और मानवीय है. कॉन्स्टेबल के काम की जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2023 7:06 PM
feature

Hardoi News: हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में 2019 बैच के कॉन्स्टेबल सुरेश सबलोक डायल 112 की पीआरवी 2711 पर तैनात है. कॉन्स्टेबल सुरेश सबलोक के द्वारा ऐसे कार्य किये गए जो सराहनीय और मानवीय है. कॉन्स्टेबल के काम की जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है. दरअसल कॉन्स्टेबल सुरेश सबलोक अपने वेतन से कुछ धनराशि निकालकर उससे पिंजरे में बंद पक्षियों को खरीदकर उनको खुले आसमान में आजाद करने का बीड़ा उठाया है. इनके द्वारा बताया गया कि जब से नौकरी में आये है. तभी से यह कार्य करते आ रहे है इसके साथ ही वह गौशालाओं में चारा भी पहुंचाते है. सुरेश सब लोग के मुताबिक बचपन से ही उन्हें पशु पक्षियों से प्रेम था जो आज भी बरकरार है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version