अमित शाह-योगी की जोड़ी ने बांटी ताकत, सिपाहियों को मिला नया सफरनामाः नियुक्ति पत्र!

Up Police: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित समारोह में यूपी पुलिस के 60,244 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. डिफेंस एक्सपो मैदान में भव्य कार्यक्रम हुआ. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

By Abhishek Singh | June 15, 2025 1:51 PM
an image

Up Police: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजधानी लखनऊ पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. थोड़ी देर में वह डिफेंस एक्सपो मैदान में नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे राज्य से चुने गए सिपाही मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

भगवान राम की प्रतिमा भेंट कर किया गया स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह का पारंपरिक और गरिमामय स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत राज्य सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

डिफेंस एक्सपो मैदान का सीएम योगी ने किया पूर्व निरीक्षण

शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद डिफेंस एक्सपो मैदान का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया. इस दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण, और लखनऊ पुलिस कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

60,244 नवचयनित सिपाहियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

आज यूपी पुलिस में नवचयनित कुल 60,244 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं. इनमें 48,196 पुरुष और 12,048 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 48.17 लाख आवेदन आए थे, जिनमें से 15.49 लाख महिलाएं थीं. चयन पूरी तरह पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर किया गया.

देशभर के अभ्यर्थियों को मिला मौका, सबसे ज्यादा चयन आगरा से

सबसे अधिक अभ्यर्थी आगरा जिले से चयनित हुए हैं, जहां से कुल 2,349 उम्मीदवार सफल रहे. इसके अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली जैसे अन्य राज्यों से भी 1,145 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. यह दिखाता है कि यूपी पुलिस में सेवा देने का सपना देशभर के युवाओं में जीवंत है.

सिपाहियों के लिए जिला स्तर पर रुकने की खास व्यवस्था

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले सिपाहियों की सुविधा के लिए उनके गृह जिलों से लेकर कार्यक्रम स्थल तक विशेष व्यवस्था की गई है. हर समूह के लिए एक मध्यवर्ती जिला तय किया गया है, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. पूरी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग ने मिलकर योजना बनाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version