एनकाउंटर से लेकर अन्य मामलों के कारण प्रशांत कुमार रहे सुर्खियों में
यूपी पुलिस के तेजतर्रार अफसर प्रशांत कुमार के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अब तक 300 से अधिक एनकाउंटर को अंजाम दिया है, जबकि एक हजार से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर उनके निर्देशन में हुआ है. उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है. प्रशांत कुमार अपनी मूछों के लिए भी चर्चा में आ चुके हैं. इसके साथ ही कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करने के लिए भी वे काफी सुर्खियों में रहे हैं. इसके साथ ही 72 अन्य आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है. नए साल के पहले दिन प्रोन्नत होने वाले इन अफसरों की तैनाती का आदेश अलग से जारी किया जाएगा.
Also Read: UP Police SI Bharti 2023: यूपी पुलिस में एसआई-एएसआई की निकली भर्ती, जानें आयु सीमा-शैक्षिक योग्यता और वेतन
ये अफसर डीआईजी से बने आईजी
यूपी पुलिस विभाग में आईपीएस अफसरों की विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में इस पर मुहर लगायी गई थी. राज्यपाल आनंनीबेन पटेल की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक गृह सचिव वर्ष 1999 बैच के डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है. वहीं वर्ष 2006 बैच के पांच आईपीएस अफसर आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद और शलभ माथुर को डीआईजी से आईजी बनाया गया है.
34 आईपीएस अफसर डीआइजी पद पर प्रोन्नत
इसके साथ ही 34 आईपीएस अफसरों को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है. इनमें वर्ष 2009 बैच के रोहन पी. कनय, 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चन्दर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधे श्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नरायन, मनिराम सिंह, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खां, एस. आनंद, राजीव नारायन मिश्रा, सुनील कुमार सिंह के साथ अशोक कुमार चतुर्थ, प्रदीप गुप्ता और डॉ. ओमप्रकाश सिंह शामिल हैं.
इन अफसरों को मिला सेलेक्शन ग्रेड
यूपी पुलिस में र्ष 2009 बैच के रोहन पी. कनय, 2010 बैच के सुनील कुमार सिंह, 2011 बैच के शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस., हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगाई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, बिकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सुधा सिंह, मो. नेजाम हसन, दिनेश सिंह, राम यज्ञ, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य के साथ आलोक प्रियदर्शी, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, रुचिता चौधरी, ह्यदेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता और रमाकांत प्रसाद शामिल हैं.