UP Police Bharti : लिखित परीक्षा के पहले दिन अब तक 37 सॉल्वर गिरफ्तार, कई डिवाइस हुए बरामद

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शनिवार व रविवार को सभी 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान अब प्रदेश में 37 सॉल्वर की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रशासन सख्ती के साथ तैनात है.

By Sandeep kumar | February 17, 2024 4:56 PM
an image

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुरू हो गया है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,385 केंद्रों बनाए गए हैं. जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इनमें से 15,48,969 महिलाएं हैं. पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुद लखनऊ के गोमती नगर स्थित महामना इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र का जाजया लिया. उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कई जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों और ठगने वालों की गिरफ्तारी हुई है. सभी अधिकारी भ्रमणशील हैं. परीक्षा बहुत सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी जारी है. आज जौनपुर में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई थी. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अफवाह का खंडन किया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

बाराबंकी में युवक हिरासत में

बाराबंकी शहर के सिविल लाइन स्थित जमीरूल रहमान गर्ल्स इंटर कॉलेज में डीएम सत्येंद्र कुमार एवं एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का निरीक्षण किया. इस दौरान गेट बंद कराकर तमाम स्टाफ एवं परीक्षार्थियों की जांच कराई गई. यहां चेकिंग के दौरान पानी पिलाने की ड्यूटी में लगाए गए एक युवक के पास से मोबाइल बरामद हुआ. डीएम के निर्देश पर युवक को हिरासत में ले लिया गया और शहर कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है. इसके बाद डीएम-एसपी ने अजमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज और जीजीआईसी समेत अन्य कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि जिले के 22 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. इसको लेकर एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह, सभी एसडीएम और सीओ केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं.

प्रयागराज में सॉल्वर गिरोह के पांच सदस्यों समेत 10 गिरफ्तार

प्रयागराज में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली की तैयारी कर रहे सॉल्वर गिरोह के पांच सदस्यों समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी झूंसी में हुई है. आरोपी के पास से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ ही सिमकार्ड रीडर भी बरामद किया गया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए सॉल्वर गैंग सक्रिय हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने झूंसी से पांच लोगों को डिवाइस के साथ दबोच लिया. इसके अलावा इनका सहयोग करने वाले अन्य पांच लोगों को भी पकड़ लिया गया है.

बिजनौर में एक गिरफ्तार

बिजनौर के रूट्स इंटरनेशनल स्कूल के परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने एक सॉल्वर को दबोचा है. गेट पर फिंगरप्रिंट से जांच करते समय सॉल्वर गेट पर ही पकड़ में आ गया. यह बिहार के जिला चंपारण का रहने वाला है. जो बिजनौर के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आया था. पकड़े गए साल्वर की पहचान अभिनव आलोक निवासी जिला चंपारण बिहार के रूप में हुई है. वह आशीष निवासी गांव शिवाला कला जिला बिजनौर की जगह परीक्षा देने आया था.

कानपुर में 2 गिरफ्तार

कानपुर में एसटीएफ ने यूपी पुलिस भर्ती में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे दो युवकों को दबोचा है. दोनों के पास से पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के 45 एडमिट कार्ड मिले है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

एटा में 15 सॉल्वर गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने वाले 15 सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी पकड़े गए सॉल्वर एटा, कासगंज और मैनपुरी के रहने वाले हैं. पकड़े गए सॉल्वर्स में एटा के वीरेश राजपूत, शिवम कुमार, अजीत कुमार, विशाल यादव, बॉबी यादव, सचिन कुमार, रतनेश कुमार, राजकुमार, हरवेश कुमार, अजय कुमार, अंकित यादव और सौरभ शामिल हैं. वहीं कासगंज के अवतार सिंह और रजनीश कुमार पकड़े गए हैं. 1 सॉल्वर मैनपुरी का संजेश भी पकड़ा गया है.

आगरा में दो गिरफ्तार

आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में 10-10 लाख रुपए में पास कराने का ठेका लेने वाले दो ठगों को एसटीएफ और हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों की कोई सेटिंग नहीं है. अभ्यर्थियों से संपर्क करके झांसा देते थे. एडवांस में 25 से 50 हजार रुपए लेने के बाद मूल दस्तावेज और चेक अपने पास रख लेते थे. जो अभ्यर्थी परीक्षा में पास होते थे, उनसे रकम की वसूली करते थे. फेल होने वालों की रकम वापस नहीं करते थे. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर ठगने के लिए कुछ लोग सक्रिय हैं. इस पर टीम लग गई. एसटीएफ के निरीक्षक यतेंद्र शर्मा और हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने जाल बिछाया. अभ्यर्थी बनकर संपर्क किया. दीवानी पर 2 ठगों को पकड़ लिया. उनके साथ दो और लोग थे. इनमें एक अपने बेटे और दूसरा खुद परीक्षा में पास कराने के लिए बात करने आया था. आरोपियों ने उन्हें बुलाया था. वहीं डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि भरतपुर के उद्योग नगर निवासी करतार सिंह और अलीगढ़ के इगलास स्थित नगला परता निवासी टिंकू को गिरफ्तार किया है. करतार सिंह अभ्यर्थियों से संपर्क कर बताता है कि भर्ती बोर्ड में सेटिंग से पास करा देगा.

फिरोजाबाद में दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले में पुलिस व एसओजी टीम ने शनिवार सुबह थाना उत्तर क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने जा रहे सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि यह लोग सुबह केंद्र पर दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा में बैठने जा रहे थे. तभी पुलिस टीम को सूचना मिली. परीक्षा देने से पहले ही दोनों सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया है. इसके साथ ही दो परीक्षा देने वाले छात्रों को भी पकड़ा गया है, जिनके स्थान पर यह सॉल्वर बैठने वाले थे. एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक बसई मोहम्मदपुर व एक दक्षिण थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह लोग दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देने जा रहे थे. इस गैंग ने बायोमैट्रिक को चकमा देने के लिए ग्लू स्टिक से अंगूठे का फिंगर प्रिंट बनाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version