शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

UP Road Accident: शाहजहांपुर में पुल से नीचे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत मौके पर हो गयी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. यह घटना शाहजहांपुर के थाना तिलहर के रटा पुल के पास की बतायी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | April 15, 2023 4:36 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर गर्रा नदी के पुल से नीचे ट्रैक्टर ट्रॉली गिर गयी है. ट्रैक्टर ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 40 लोग सवार थे. इस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. मृतकों में बच्चे भी शामिल है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप

ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला जा रहा है. यह घटना शाहजहांपुर के थाना तिलहर के रटा पुल के पास की बतायी जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग गर्रा नदी से जल भरने आए थे.

गर्रा नदी के पुल से नीचे गिरी ट्रॉली

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर गांव में कथा का आयोजन किया गया था. गांव के लोग शनिवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गर्रा नदी जल भरने के लिए पहंचे हुए थे. जल भरने से पहले चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी के पुल पर मोड़ रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से नीचे उतर गई. देखते ही देखते ट्रॉली ट्रैक्टर समेत पुल से नीचे जा गिरी. घटना के दौरान ट्रॉली में महिलाएं, बच्चे समेत कई लोग सवार थे.

Also Read: केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नियम बदले, ऑनलाइन बुक करने के लिए पोर्टल किया गया अनिवार्य, जानें डिटेल्स
अब तक 13 लोगों की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही पुल के नीचे गिरी चीख-पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और ट्रॉली में दबे हुए लोगों को निकालने में जुट गये. पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि 13 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version