यूपी रोडवेज (UP Roadways) में सख्त आदेश के बाद भी 25 से कम यात्रियों को लेकर बसें (Buses) धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही हैं. जिससे विभाग को होने वाली आय को लेकर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार पुंडिर (Principal Manager (Operations) Manoj Kumar Pundir) की ओर से करवाए गए सर्वे में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अधिकारियों ने 727 बसों में 25 से कम सवारी के साथ बसों को दौड़ा दिया, जिसके चलते 11 अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. प्रति बस यात्री और आय को लेकर गत 25 व 26 दिसम्बर को सर्वे कराया गया, जिसमें 11 क्षेत्रीय अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है. इन अधिकारियों ने अपने बसों की निगरानी ही नहीं की, उनके कुप्रबंधन से रोडवेज की आय प्रभावित हुई है. कई बसें ऐसी भी जांच में मिली, जिसमें एक से पांच यात्री ही सवार थे. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले 11 अधिकारियों के खिलाफ एमडी मासूम अली सरवर (MD Masoom Ali Sarwar) ने तीन दिनों में जवाब तलब किया है. रिपोर्ट में एमडी ने लिखा है कि क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ, अयोध्या, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और गोरखपुर को उनकी चरित्र पंजिका में क्यों न परिनिंदा प्रविष्टि दर्ज की जाए. इनके कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें