समयबद्ध ढंग से पूरी हो चयन प्रक्रिया
समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी स्कूल में शिक्षक की संख्या मानक से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिक्त पदों का विवरण जल्द एकत्र कर समयबद्ध ढंग से चयन प्रक्रिया शुरू की जाए. इसके अलावा, सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक-छात्र अनुपात का संतुलन जरूरी है. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को टालने का अब कोई औचित्य नहीं है.
लाखों अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत
सरकार के इस फैसले से उन लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिल सकती है जो लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे. साथ ही यह कदम प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
स्कूल मर्जर को पर सीएम योगी का बयान
सीएम योगी ने मीटिंग में स्कूल मर्जर को लेकर कहा कि यह व्यवस्था, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों तीनों के हित में है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, संसाधनों की बेहतर उपयोगिता में भी मददगार साबित होगी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल स्वतंत्र रूप से ही संचालित किए जाएंगे.