शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, जल्द होगी खाली पदों पर भर्ती

UP Teacher Bharti: समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी स्कूल में शिक्षक की संख्या मानक से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिक्त पदों का विवरण जल्द एकत्र कर समयबद्ध ढंग से चयन प्रक्रिया शुरू की जाए.

By Shashank Baranwal | July 15, 2025 12:34 PM
an image

UP Teacher Bharti: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती को लेकर योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को हुई हाई लेवल समीक्षा मीटिंग में उन्होंने लंबे समय से रुकी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की नियुक्ति प्रस्ताव भेजने को कहा है. साथ ही सीएम योगी ने नियुक्ति प्रक्रिया को तयशुदा समय पर पूरा किया जाए.

समयबद्ध ढंग से पूरी हो चयन प्रक्रिया

समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी स्कूल में शिक्षक की संख्या मानक से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिक्त पदों का विवरण जल्द एकत्र कर समयबद्ध ढंग से चयन प्रक्रिया शुरू की जाए. इसके अलावा, सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक-छात्र अनुपात का संतुलन जरूरी है. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को टालने का अब कोई औचित्य नहीं है.

लाखों अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत

सरकार के इस फैसले से उन लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिल सकती है जो लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे. साथ ही यह कदम प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है.

स्कूल मर्जर को पर सीएम योगी का बयान

सीएम योगी ने मीटिंग में स्कूल मर्जर को लेकर कहा कि यह व्यवस्था, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों तीनों के हित में है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, संसाधनों की बेहतर उपयोगिता में भी मददगार साबित होगी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल स्वतंत्र रूप से ही संचालित किए जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version