UP Election 2022: सपा की 72 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी घोषित, नरेश उत्तम पटेल फिर बने प्रदेश अध्यक्ष

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए सपा ने अपनी 72 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी घोषित की है. नरेश उत्तम पटेल को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2021 6:55 PM
feature

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से मंगलवार को 72 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई. नरेश उत्तम पटेल को फिर से सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य कार्यकारिणी में नरेश उत्तम पटेल सहित डाॅ. फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय और जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव और श्यामलाल पाल एवं पूर्व मंत्री तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है।

मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव, 40 सदस्य नामित किये गये हैं. कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने उत्तराखण्ड, कर्नाटक और बुराडी दिल्ली में नए अध्यक्ष, महासचिव और प्रभारी नामित किए. मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखण्ड में राव अहमद को अध्यक्ष, राव जुल्फिकार राष्ट्रीय सचिव, यूथ ब्रिगेड को गढ़वाल मण्डल का प्रभारी, गुरू तीरथ सिंह को महासचिव और अरविन्द यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड को कुमाऊं मण्डल का प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा, कर्नाटक में सी.एन.वी. हरि को अध्यक्ष, अक्षय दीप यादव को प्रभारी बनाया गया है. बुराड़ी, दिल्ली में मनोज कुमार यादव को अध्यक्ष और शाहनवाज अब्बासी व आस मोहम्मद को प्रभारी दिल्ली नामित किया गया है.

बता दें, मंगलवार को लखीमपुर के ज्ञान बाजपेयी और जालौन के सुदामा दीक्षित सहित कई नेता सपा में शामिल हुए, जिन्हें अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. ज्ञान बाजपेयी तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष बने थे. वे सन् 2012 से 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे. वहीं, सुदामा दीक्षित जालौन के माधोगढ़ में दो बार ब्लॉक प्रमुख रहे.

इनके अतिरिक्त, जनपद देवरिया के शैलेश कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम इजरही माफी पोस्ट बरयार भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए. वहीं, मनमोहन मिश्रा निवासी उमानगर, देवरिया बसपा छोड़कर सपा का दामन थाम लिया.

Posted By: Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version