UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में अब ठंड का असर पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा नजर आने लगा है. सोमवार को कार्तिक का महीना समाप्त हो रहा है और मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है. राजधानी लखनऊ सहित अधिकांश जनपदों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. इस वजह से बाहर निकालने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं अब ओस गिरने में भी इजाफा हुआ है. पारे में गिरावट के साथ ही मौसम विभाग ने बूंदाबादी की भी संभावना जताई है. मौसम के बदले अंदाज की वजह से बीते दो हफ्तों में रात का तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. वहीं दिन और रात के तापमान में औसत से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. देर रात के बाद गलन में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. पश्चिमी यूपी सहित पूर्वांचल के कई शहरों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से होने लगी है. इस वजह से वाहन चलाने वालों को काफी दिक्कत भी हुई. मौसम के करवट लेने के साथ ही लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं. इस बीच हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है. हालांकि हवा की सेहत अब भी बेहद खराब स्थिति में है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश होने की स्थिति में प्रदूषण से राहत मिल सकती है. वायु में जो हानिकारक तत्व मौजूद हैं, बारिश होने से उनमें कमी दर्ज की जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें