UP Weather: लू की चपेट में उत्तर प्रदेश, आगरा और कानपुर में पारा 46.9 डिग्री पहुंचा

UP Weather पूरा यूपी लू की चपेट में है. शनिवार को कानपुर में आग बरसी. वहां पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड पहुंच गया. 40 से अधिक जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Amit Yadav | May 19, 2024 6:52 AM
feature

लखनऊ: यूपी में सूरज की तपिश (UP Weather) बढ़ती जा रही है. गर्मी से पूरा प्रदेश बेहाल है. शनिवार को यूपी में कानपुर 46.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. कानपुर, हरदोई, गोरखपुर, बहराइच, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, हमीरपुर, झांसी, रायबरेली लू से बेहाल रहे. रविवार को भी गर्मी के तेवर ऐसे ही रहने की संभावना है. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कई स्थानों पर तीव्र लू चलने की संभावना है. लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद व पूर्वी उत्तर प्रदेश में रात भी गर्म होने की संभावना है.

यहां रेड अलर्ट
मौसम विभाग (UP Weather) ने गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, बागपत, गाजियाबाद के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है. वहीं हापुड़, बुंदशहर, मैनपुरी, औरैया, जालौन, इटावा, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, फतेहपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, मऊ, गोरखुपर, देवरिया, संतकबीर नगर, अमेटी, सुल्तानपुर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, अंबेडकर नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

यहां येलो अलर्ट
मौसम विभाग (UP Weather) ने बाराबंकी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, शामली, मेरठ, एटा, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार सुबह लखनऊ में पारा 32 डिग्री
यूपी में गर्मी के तेवर रविवार को भी राहत नहीं देगा. रविवार सुबह 5.30 बजे लखनऊ का तापमान 32 डिग्री, प्रयागराज 30.8 डिग्री, बहराइच डिग्री, झांसी 30.4 डिग्री, गोरखपुर 28.8 डिग्री, बरेली 20.2 डिग्री, कानपुर 31.8 डिग्री, आगरा 30 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 30.1 डिग्री, औरैया 31.8 डिग्री, वाराणसी 33 डिग्री सेल्सियस रहा. मथुरा, आगरा, बागपत, गौतमबुद्ध नगर और मुरादाबाद में तेज लू चलने की संभावना है. मथुरा, आगरा, बागपत, गौतमबुद्ध नगर और मुरादाबाद में तेज लू लचने की संभावना है. मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version