लखनऊ: यूपी में मानसून (UP Weather) फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह यूपी में बादल जमकर बरसेंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार रात को तराई इलाकों से हो गई है. बुधवार दोपहर बाद राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी है. लखनऊ के अधिकतर इलाकों में मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया है. नगर निगम के ऑफिस में भी बारिश का पानी घुस गया है. हजरतगंज की सड़कें पानी से डूबी हुई हैं. विधान भवन के गेट नंबर 7 के सामने जलभराव के कारण विधायकों और मंत्रियों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसके बाद विधान भवन के भूतल में भी बारिश का पानी भर गया. इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर एक से बाहर निकाला गया..
संबंधित खबर
और खबरें