लखनऊ: यूपी में बुधवार 24 जनवरी को भी मौसम ठंडा रहेगा. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है. पश्चिम व पूर्वी यूपी में घना कोहरा रहेगा. कई स्थानों पर शीत दिवस की संभावना जताई गई है. यूपी की राजधानी लखनऊ का बुधवार सुबह तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा बरेली 7 डिग्री, झांसी 7.2 डिग्री, प्रयागराज 8 डिग्री, बहराइच 8.4 डिग्री और मेरठ का तापमान 11.2 डिग्री रहा. अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोइ्र बड़ा बदलाव नहीं होने और उसके बाद धीरे-धीरे लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतमक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
संबंधित खबर
और खबरें