झांसी, आगरा सबसे गर्म
सोमवार को यूपी (UP Weather Today) में झांसी 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा और 132 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की. वहीं आगरा ने 47.8 डिग्री के साथ 26 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले 27 मई 1998 को आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. इसके अलावा मथुरा में पारा 47 डिग्री रहा. हीटवेव के कारण जनजीवन बेहाल रहा. कई जगह भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत की सूचना है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
यूपी में मौसम (UP Weather Today) विभाग ने गौतमबु्द्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भीषण लू की संभावना है. उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं लू और तीव्र लू की स्थिति बनी हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी लू की संभावना बनी हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ऊष्ण रात्रि की स्थिति रहेगी. यूपी में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रविवार को प्रयागराज में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.