UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कार्तिक का महीना समाप्त होने के बाद मौसम पूरी तरह से पलट गया है. सुबह और रात के बाद अब दिन में भी सर्दी का असर तेज हो गया है. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी में इजाफा दर्ज किया गया है. प्रदेश में सोमवार को जहां पूरे दिन सूरज बादलों के पीछे छिपा रहा, वहीं मंगलवार को दिन में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. इसके बाद बुधवार सुबह की शुरुआत एक बार फिर कोहरे से हुई. इस वजह से दृश्यता कम होने के कारण बाहर निकालने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रदेश में कई जगह 20 मीटर तक ही दृश्यता रही. वाहन चालक बेहद धीमी गति से गाड़ी चलाते नजर आए. कुछ घंटे बाद मौसम साफ होने से थोड़ी राहत मिली. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बुधवार रात से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण एक बार फिर बारिश की स्थिति बन रही है. ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की वजह से तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही मौसम में प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक बना हुआ है. इसके साथ ही पुरवा हवा चलने के कारण सर्दी का अधिक असर देखने को मिलेगा. प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें