UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम के बदले अंदाज ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य में लखनऊ सहित अलग अलग हिस्सों में हुई बारिश की वजह से तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गई है, वहीं हवाओं की वजह से शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है. यूपी में बीते चौबीस घंटे मौसम के करवट लेने से लोगों को पहली बार गलन वाली सर्दी का एहसास हुआ. लखनऊ में सोमवार का दिन बारिश के नाम रहा. सुबह से लेकर शाम तक बादल बरसते रहे. इस बारिश की वजह से गलन में इजाफा हुआ, वहीं मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश का मौसम की संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ सहित अन्य इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश का असर देखने का मिला. सोमवार को हुई बारिश की वजह से मौसम में गलन बढ़ गई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवा का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास का इलाका बना हुआ है. इस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब लखनऊ समेत मध्य यूपी में भी मौसम का असर नजर आ रहा है. मिचौंग तूफान लौटते वक्त उत्तर प्रदेश पर असर डालेगा, जिसकी वजह से यहां बदलाव देखने को मिल सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें