UP Weather Update: यूपी में लखनऊ सहित कई जगह तेज बारिश, अगले चौबीस घंटे में ​बिगड़ेगा मौसम, 43 जिलों में अलर्ट

यूपी में बारिश के लिहाज से अगले चौबीस घंटे बेहद अहम होंगे. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 1 जून 2023 से वर्षा का औसत सामान्य से सापेक्ष 111 प्रतिशत है. वहीं फिलहाल 18 जुलाई तक मानसून के अनुकूल परिस्थितियां हैं. तापमान में बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

By Sanjay Singh | July 13, 2023 6:13 AM
an image

UP Weather Update: यूपी में मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश जारी है. गुरुवार की सुबह भी राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. राज्य के 40 से अधिक जनपदों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून की सक्रियता यूपी में बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ इस वक्त जम्मू के ऊपर है. इसके आगे बढ़ने के साथ उत्तर भारत के इलाकों में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कब दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से कहीं भारी और कहीं बहुत भारी बारिश के आसार हैं. लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.

Also Read: लखनऊ एयरपोर्ट से अब रात में भी उड़ान भर सकेंगे विमान, DGCA की चेतावनी के बाद इस वजह से अब तक लगा था प्रतिबंध

मौसम विभाग ने प्रदेश में 13 से 14 जुलाई के बीच सिद्धार्थनगर, महराजगंज और कुशीनगर में बारिश और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 40 जनपदों में येलो अलर्ट को लेकर चेतावनी दी गई है.

इनमें जनपदों में मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, औरैया, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया शामिल हैं.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक बारिश 49 मिमी मेरठ में रिकॉर्ड हुई. वहीं फुर्सतगंज में 30.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहगढ़ में 38.4 डिग्री सेल्सियस और चुर्क में 23.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. बुधवार को आद्रता का प्रतिशत 92 फीसदी रहा. प्रदेश में गुरुवार को कम बरसात वाले इलाकों में उमस का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version