लखनऊ : यूपी सरकार ने नई आबकारी नीति 2024-25 को मंजूरी दे दी है. इससे शराब सस्ती हो जाएगी. कारोबार में बड़ा बदलाव होगा. दुनिया की कई शराब कंपनियां यूपी में अपनी फ्रेंचाइजी देकर इसका उत्पादन करा सकेंगी. ग्रेन अल्कोहल और यूपीएमल की शराब की 42.8 डिग्री वाली मदिरा (शराब)90 रुपए की जगह 85 रुपए में मिलेगी. यूपीएमएल की शराब में 36 डिग्री वाली मदिरा की नई श्रेणी जोड़ी गई है. यह इसकी कीमत को 75 रुपए रखी गई है. इसके अलावा शीरे वाली शराब को भी केवल दो कैटेगरी में रखा गया है. इसमें 25 डिग्री की कीमत 50 रुपए और 36 डिग्री की कीमत 70 रुपए रखी गयी है. इसके साथ ही पहली बार यूपीएमएल की शराबों को ग्लास के साथ साथ टेट्रा पैक में भी उपलब्ध कराया जाएगा. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने नई आबकारी नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य में कंट्री मेड शराब की विभिन्न कैटेगरीज को संक्षिप्त करते हुए इन्हें अब केवल चार हिस्सों में बांटा गया है. पहले ये नौ श्रेणियों में होती थीं और इनके दाम भी अलग अलग होते थे. शराब की कीमतों में कमी लाने का सबसे बड़ा कारण यूपी में ग्रेन अल्कोहल को बढ़ावा देने की नीति है. इससे प्रदेश की दूसरे राज्यों पर निर्भरता खत्म हुई है और राजस्व को भी फायदा मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें