UPSSSC Recruitment 2021: यूपी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Sohit Kumar | December 16, 2021 8:32 AM
an image

Lucknow News: यूपी में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती का इंतजार करी छात्राओं को लिए अच्छी खबर है. यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिक्त पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 5 जनवरी निर्धारित की गई है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती से संबंधित आदिख जानकार के लिए आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

किस आधार पर होगा चयन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की मंजूरी के बाद रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है. महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के कुल 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) पास अभ्यर्तियों की रैंक के आधार पर किया जाएगा.

क्या है आधिकारिक वेबसाइट

रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे. अभ्यर्थी आवेदन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन और फीस जमा करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • ऑनलाइन फीस जमा करने की शुरुआत- 15 दिसंबर 2021

  • फीस जमा करने की लास्ट डेट- 5 जनवरी 2022

  • आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 5 जनवरी 2022

  • आवेदन में संशोधन की लास्ट डेट-12 जनवरी 2022

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version