शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहलों से लोगों को जागरूक करेगी सरकार, जी-20 समिट की तर्ज पर होंगे कार्यक्रम

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने निपुण भारत मिशन के तहत स्कूलों में सहभागिता कार्यक्रम 15 जून तक कराने के निर्देश दिए हैं.

By अनुज शर्मा | June 5, 2023 1:38 AM
feature

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहलों से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अवगत कराएगी. इसके लिए राज्य में निपुण भारत मिशन के तहत स्कूलों में जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं. यह कार्यक्रम जी-20 समिट की तर्ज पर किए जाएंगे.कार्यक्रमों में शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय के सदस्यों और निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहलों के प्रतिनिधियों को बनाने के लिए गतिविधियों की एक श्रृंखला होगी. गतिविधियों में समर कैंप का आयोजन, कुशल (निपुण) टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित करना,घर का दौरा करना और जिला,मंडल और राज्य स्तर पर विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे.

शिक्षा के साथ सामाजिक कौशल भी विकसित

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद के अनुसार प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के नवोन्मेषी शिक्षक स्वप्रेरणा से समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “ गर्मी की छुट्टियों के दौरान समर कैंप एक सार्थक और रचनात्मक माहौल बना सकते हैं. यह एक संरक्षित और आकर्षक वातावरण प्रदान करता है जहाँ बच्चे विभिन्न कौशल सीख सकते हैं. शिविर के दौरान, बच्चे उन गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं जो नियमित शिक्षाविदों से अलग होंगी जहां वे विभिन्न सामाजिक कौशल भी विकसित कर सकते हैं.”


सुबह 7 बजे से शुरू होगा समर कैंप

शिक्षक इन गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर सक्रिय स्वैच्छिक संगठनों से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. समर कैंप कम से कम दो घंटे का होगा. यह सुबह 7 बजे से शुरू होगा. समर कैंप में अभिभावकों को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. निपुण भारत मिशन के तहत जिला और ब्लॉक स्तर के टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित की जाएंगी. इन बैठकों में जी 20 एनईपी की थीम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम शामिल होंगे.

निपुण भारत में यह होंगी गतिविधि

दिलचस्प गतिविधियों में मूलभूत भाषा और गणितीय प्रवीणता, कहानी सुनाना, संगीत और गायन, कला से संबंधित कार्य, ओरिगेमी, समाचार पत्र कला, मुखौटा बनाना, पेंटिंग, परियोजना कार्य, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, रैलियां, सुबह की सभाएं, शिक्षा मंच, अंग्रेजी बोलने वाले पाठ्यक्रम शामिल हो सकते हैं. प्रतिभागियों की रुचि बनाए रखने के लिए आत्मरक्षा, योग अभ्यास और शैक्षिक फिल्में। इसके अलावा, आउटडोर और इनडोर खेल, थिएटर, मिमिकिंग और कौशल विकास कार्यक्रम भी शामिल किए जा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version