Lucknow News: लखनऊ में फिर पिटबुल का हमला, मां के साथ पार्क में टहल रहे युवक को किया घायल
lucknow News घटना शनिवार की है जब एक युवक अपनी मां के साथ पार्क में टहल रहा था. हीं एक लड़का पार्क में पिटबुल को टहला रहा था. इसी दौरान अचानक से पिटबुल ने युवक पर हमला बोल दिया.
By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2022 1:03 PM
lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पिटबुल ब्रीड के कुत्ते द्वारा युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना गोमतीनगर के विरामखंड दो स्थित पार्क की है जब एक युवक अपनी मां के साथ टहल रहा था. उसी दौरान कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में युवक के हाथों पर चोट आई है. युवक को बचाने में मां भी चोटिल हो गई. इस मामले में घायल युवक प्रांजल मिश्रा की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
घटना शनिवार की है जब एक युवक अपनी मां के साथ पार्क में टहल रहा था. हीं एक लड़का पार्क में पिटबुल को टहला रहा था. इसी दौरान अचानक से पिटबुल ने युवक पर हमला बोल दिया. हमले के बाद युवक जब तक खुद को बचाता जब तक कुत्ते ने युवक के हाथ पर नोंच लिया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
बता दें कि इससे पहले लखनऊ के कृष्णा नगर प्रेम नगर में एक युवक पर पालतू डॉग के काटने मामला सामने आया था. डॉग के हमले के दौरान युवक के पेट और प्राइवेट पार्ट पर जख्म आये थे. गंभीर रूप से घायल युवक का केजीएमयू में इलाज कराया गया. ठीक होने के बाद युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. युवक ने कार्रवाई के साथ ही हर्जाना भी मांगा है. गौरतलब है कि इन दिनों उत्तर प्रदेश से लेकर देश के कई राज्यों से डॉग के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक डॉग पालकों के लिये कोई गाइडलाइन नहीं बनी है.