मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मांगलानी का वीडियो हुआ वायरल, स्टाफ के साथ कर रही थी गलत, विभाग में मचा हड़कंप

मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मांगलानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अपलोड करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद डीजी जेल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

By Radheshyam Kushwaha | May 6, 2023 4:58 PM
feature

मैनपुरी जेलर कोमल मांगलानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पर जेल अधीक्षक अपने ही स्टाफ के साथ गाली गलौज करते दिखीं. बताया जा रहा है कि आंबेडकर जयंती पर जेल लाइन में कार्यक्रम का अयोजन किया गया था. इसी दौरान मंच से ही जेल अधीक्षक पुलिस कर्मियों को गालियां दे रही हैं. इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो अपलोड करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद डीजी जेल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर के अमिता दुबे करेंगी. कोमल मांगलानी 2017 बैच की जेल अधीक्षक हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मैनपुरी जिला कारागार अधीक्षक कोमल मंगलानी दिखाई दे रही है. जो कर्मचारियों पर आक्रोशित है. वीडियो में दिख रह है कि कारागार में वह कर्मचारियों को संबोधित कर रही थीं. इसी बीच कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जता रही थीं. इसी बीच कुछ कर्मचारी आपस में बात करते दिखे तो कोमल मंगलानी ने आपा खो दिया. कोमल मंगलानी ने कुछ गालियां दे दी. जबकि कुछ गालियों को आधे शब्द में समेत लिया.

कर्मचारियों पर गुस्सा होते हुए कोमल मंगलानी कह रही हैं कि गाली देने का मन करता है तुम लोगों को. इतने वाहियात किस्म की श्रेणी हैं. मुफ्त का खाना खाने आये हैं और खाकर चले जायेंगे. सिपाही हैं ना, इतना ही सोच सकते हैं. बताया जा रहा है कि जेल में बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए चंदा कम मिलने पर वह भड़क गई थीं. अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वहीं वायरल वीडियो पर @DgPrisons ने कहा है कि मीडिया में मैनपुरी जेल अधीक्षिका श्रीमती कोमल मंगलानी का एक वीडियो प्रसारित है. जांच अधिकारी अमिता दुबे वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर जेल नामित हैं. उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version