Vijayadashami 2021: विजयादशमी पर CM योगी को बनाया ‘दशानन’, प्रियंका के हाथों में थमा दिया तीर-धनुष
यह तसवीर प्रियंका गांधी का समर्थन करने वाले एक सोशल मीडिया प्रमोटर ग्रुप ने शेयर की है. तसवीर फेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसके समर्थन और विरोध में कई तरह की बातें भी की जा रही हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स प्रियंका गांधी की तसवीर को गलत बोल रहे हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2021 12:00 PM
Vijayadashami 2021: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कर्णधार मानी जा रहीं प्रियंका गांधी की एक तसवीर फेसबुक पर वायरल है. इस तसवीर में दशानन रावण के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाया गया है. राजा राम की तर्ज प्रियंका गांधी हाथों में तीर-धनुष लिए दिखाई दे रही हैं.
यह तसवीर प्रियंका गांधी का समर्थन करने वाले एक सोशल मीडिया प्रमोटर ग्रुप ने शेयर की है. तसवीर फेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसके समर्थन और विरोध में कई तरह की बातें भी की जा रही हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स प्रियंका गांधी की तसवीर को गलत बोल रहे हैं.
कई ट्विटर यूजर्स यूपी पुलिस को टैग करके तसवीर पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. इसके ठीक उलट कांग्रेस समर्थक इसे खूब शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक यूपी पुलिस की ओर से कोई संदेश जारी नहीं किया गया था.
यूपी चुनाव की तैयारी चल रही है. सियासी गलियारों में पक्ष-विपक्ष में शह-मात का दांव लगा है. सभी अपने-अपने तर्क से हमलावर हैं. इस बीच कई बार ऐसे राजनीतिक हमले भी देखे जा रहे हैं जो नैतिकता की राजनीति पर खरे नहीं उतरते हैं.