नाबालिग से छेड़छाड़ -पीछा करने पर निलंबित, गिरफ्तार
लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक का कहना है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल शहादत अली को लखनऊ में एक नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ और पीछा करने के आरोप में निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर कैंट थाना में एफआइआर दर्ज की गई है. पॉस्को की धाराएं भी लगाई गईं हैं.
मंगलवार की घटना, बुधवार को वीडियो वायरल
घटना मंगलवार की है लेकिन वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में जा रही हैं, आरोपी पुलिस कर्मी स्कूटी से साइकिल सवार छात्रा के पास आता है. छात्रा उसका विरोध करती नजर आ रही है. कुछ दूरी से पीछे आ रही स्कूटी पर बैठा शख्स इस घटना का वीडियो बनाते आ रहा है. स्कूटी को एक महिला चला रही थी.
महिला ने पीछा कर दिखाया साहस
ये लोग पीड़ित छात्र और उस पुलिसकर्मी के पीछे से निकल रहे थे. वीडियो में उक्त व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि (पुलिसकर्मी के) वाहन में नंबर प्लेट नहीं है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी से पूछ रही है, ‘आप कौन भाई साहब? क्या आप उसे (छात्रा) जानते हैं?’ इस पर पुलिसकर्मी जवाब देता है कि छात्रा अपने बच्चे के साथ स्कूल में पढ़ती है. इस पर महिला ने उसे रुकने के लिए कहा और कार साइड में लगा दी.
सिपाही ने दिखाई हेकड़ी
हालांकि, पुलिसकर्मी स्कूल के नाम का गलत उच्चारण करता है. इस पर महिला ने कहा कि यह पुलिसकर्मी आए दिन ऐसे ही लड़कियों का पीछा कर रहा है. साथ ही महिला ने उससे हेलमेट हटाने को भी कहा, ताकि उसकी पहचान उजागर हो जाए. पुलिसकर्मी ने अपना हेलमेट भी उतार दिया. जब महिला ने पूछा कि आपके वाहन में नंबर प्लेट क्यों नहीं है तो उसने जवाब दिया कि यह बैटरी वाला वाहन है. इस पर महिला ने पूछा कि क्या बैटरी वाली गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है?