पाकिस्तान-अफगानिस्तान समेत 155 देशों की नदियों का जल पहुंचा अयोध्या, श्री रामलला का होगा भव्य जलाभिषेक

अयोध्या में आज 155 देशों की नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ मनीराम दास छावनी सभागार में 'जल कलश' की पूजा करेंगे. इसके बाद रामलला का जलाभिषेक करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 10:41 AM
an image

अयोध्या. आज उत्तर प्रदेश के लिए खास दिन है. आज 155 देशों की नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जलाभिषेक के लिए 155 देशों की नदियों का जल अयोध्या पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का जलाभिषेक करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ मनीराम दास छावनी सभागार में ‘जल कलश’ की पूजा करेंगे. इसके बाद रामलला का जलाभिषेक करेंगे. रामलला जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. बस इसी दिन और तारीख का इंतजार था कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपना टेंट छोड़ कर भव्य राम मंदिर में कब विराजमान होंगे.

155 देशों की नदियों का जल पहुंचा अयोध्या

माना जा रहा है कि करीब एक साल से कम समय में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि का भव्य जलाभिषेक होना है. रामलला का जलाभिषेक न सिर्फ भारत की पवित्र नदियों, बल्कि 156 देशों की नदियों और समुद्र के जल से होगा. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 155 देशों के जल का भव्य स्वागत किया गया. आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में 155 देशों का जल अयोध्या पहुंचा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगे और -लोगों ने नाचते-गाते अयोध्या में प्रवेश किया.

Also Read: अयोध्या से अंगकोर वाट तक के लिए टूर पैकेज शुरू, IRCTC कराएगी क्रूज से वियतनाम, कंबोडिया और लाओस की सैर
155 देशों की नदियों के जल से रामलला का होगा जलाभिषेक

रामलला का जलाभिषेक करने के लिए 155 देशों से जल लाने की प्रक्रिया करीब तीन साल पहले से चल रही थी. 155 देशों से जल लाने का काम 2020 में ही शुरू किया गया था. अब जब दुनिया भर के 155 देशों का जल इकट्ठा हो गया है तो आज रामजन्म भूमि का जलाभिषेक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्टडी ग्रुप ने किया है. चाहे हिंदू देश हो या फिर मुस्लिम या फिर ईसाई लगभग सभी देशों के नदियों का जल अयोध्या लाया गया है . पाकिस्तान और अफगानिस्तान की नदियों का भी जल अयोध्या लाया गया है. अब सभी जलों से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों के भी राजनयिक, धार्मिक और आध्यात्मिक गुरुओं के साथ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version