कोहरे का कहर, लखनऊ में पुलिस चौकी में घुसा तेज रफ्तार ट्रक

Weather alert : इन दिनों पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है. कोहरे के कारण लखनऊ शहर में एक ट्रक पुलिस चौकी में जा घुसा. हादसा भयावह हो सकता था लेकिन यह संयोग ही था कि कोई पुलिसकर्मी इसकी चपेट में नहीं आया.

By संवाद न्यूज | January 17, 2021 5:45 PM
feature

लखनऊ : इन दिनों पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है. कोहरे के कारण लखनऊ शहर में एक ट्रक पुलिस चौकी में जा घुसा. हादसा भयावह हो सकता था लेकिन यह संयोग ही था कि कोई पुलिसकर्मी इसकी चपेट में नहीं आया.

बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार तेज थी. कोहरे के कारण दृश्यता कम थी. चालक जब तक संभलता ट्रक गाजीपुर थाने की मुंशी पुलिया स्थित पुलिस चौकी में जा धुसा. तेज रफ्तार ट्रक चौकी की दीवार को तोड़ते हुए पलट गया. गनीमत यही रही कि वह दीवार से टकरा कर पलट गया अन्यथा और भीतर घुस पाता तो हादसा बड़ा हो सकता था.

Also Read: Farmers Protest : कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

बता दें, पिछले करीब चार दिनों से गलन और घने कोहरे से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण सड़कों पर हादसों की संख्या भी बढ़ रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version