UP Weather Report: यूपी में आज भी निकलेगी धूप, मिलेगी ठंड से राहत, जानें कब से होगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 फरवरी तक पूरे यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. फिर 12 फरवरी से मौसम में बदलाव दिखना शुरू होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 15 फरवरी से मौसम में फिर से सुधार होगा.
By Amit Yadav | February 10, 2024 9:43 AM
लखनऊ:यूपी में शनिवार को मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हुई. लेकिन धूप निकलने से राहत मिली हैं. राजधानी लखनऊ का सुबह 5.30 बजे का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आगरा का 8.1 डिग्री, प्रयागराज 8.4 डिग्री, बरेली 8.2 डिग्री, गोरखपुर 8.6 डिग्री, झांसी का तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा. गौतमबुद्ध नगर में 10.2 डिग्री, वाराणसी में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 फरवरी तक पूरे यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. फिर 12 फरवरी से मौसम में बदलाव दिखना शुरू होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. 13 फरवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 14 फरवरी को भी बूंदाबादी और बारिश की पूर्वानुमान है. इसके बाद 15 फरवरी से मौसम में फिर से सुधार होगा. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्ध होगी. न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पांच दिन के बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान बढ़ेगा.
राहत आयुक्त ने फसलों को शीतलहर से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. शीतलहर के दौरान सिंचाई हल्की रखें. रात भर धुआं बनाकर रखें. उन्होंने कहा है कि शीतलहर के दौरान फसलों के सतह की सिंचाई करने से फसल सुरक्षित रहती है. स्प्रिंकलर सिंचाई से भी पौधों को शीतलहर से बचाया जा सकता है. फसलों को टाट, पॉलीथिन या भूसे से ढक सकते हैं. मिट्टी को गर्म रखने के लिए खेतों को जंगली घास से मुक्त रखें. मदद के लिए वाट्सएप नंबर 9454441070, हेल्पलाइन नंबर 1070 संपर्क किया जा सकता है. किसानों को स्मार्ट फोन पर मेघदूत एप डाउलोड करने की अपील की गई है.