Muharram 2023: लखनऊ का मुहर्रम क्यों है बेहद खास, जानें महत्वपूर्ण-इतिहास और मातम की वजह

Muharram 2023: इस्लाम धर्म में मोहर्रम का महीना बेहद खास माना जाता है. यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है, जिसे गम का महीना भी कहा जाता है. इसके दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है. जिसे मातम का दिन कहा जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2023 3:17 PM
feature

Muharram 2023: इस्लाम धर्म में मोहर्रम का महीना बेहद खास माना जाता है. यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है, जिसे गम का महीना भी कहा जाता है. इसके दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है. जिसे मातम का दिन कहा जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए निकालते हैं. वहीं लखनऊ का मोहर्रम पूरी दुनिया में बेहद खास माना जाता है. इसका बेहद महत्व है. प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना हमीदुल हसन के मुताबिक पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलेहिस्सलाम को उनके 71 साथियों के साथ कर्बला के मैदान में क्रूर शासक यजीद की फौज ने तीन दिन की भूख प्यास की शिद्दत में कत्ल कर दिया था, जिसकी याद में हर साल मोहर्रम मनाया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version