UP News: सुहागरात से पहले पत्नी को आया फोन, थोड़ी देर के बाद पति की मिली लाश, जानें क्या है पूरा मामला

सुहागरात से पहले पत्नी को फोन आया. थोड़ी देर बाद परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो घर से 20 किलोमीटर दूर उसकी लाश मिली. इस मामलें में दूल्हे की मां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. लेकिन, 9 माह बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 2:09 PM
feature

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मां अपने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 9 महीने से पुलिस के चक्कर लगा रही है.मां का कहना है कि बेटे की सुहागरात से पहले उसकी पत्नी को किसी का कॉल आया था, जिसके बाद बेटा घर से बाहर निकल गया और वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो घर से 20 किलोमीटर दूर उसकी लाश मिली. इस मामलें में दूल्हे की मां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. लेकिन, 9 माह बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा न होने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चौखट पर भटक रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कानपुर के घाटमपुर के रहने वाले सर्वेश की शादी 17 मई 2022 को हुई थी. इसके बाद 19 मई को सुहागरात से पहले सर्वेश का शव घर से 20 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज की. मगर, 9 महीने बीत जाने के बाद भी हत्या के आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. इस मामले को लेकर सर्वेश की मां लीलावती बेटे की शादी का कार्ड लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची. वहीं परिजनों का कहना है कि दुल्हन को जिस नम्बर से फोन आया उस पर कई बार कॉल भी किया. लेकिन रिसीव नहीं हुआ.

Also Read: कानपुर छावनी में आबादी तो बढ़ी फिर कैसे घट गए 31 हजार वोटर, अवैध भवन में रहने वाले मतदाता सूची से गायब
पति की हत्या पर दुल्हन का हाथ

परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटे की हत्या के पीछे बहू का भी हाथ है. क्योंकि उसके ही फोन पर कॉल आया था. जिसके बाद वह घर से निकला था.लेकिन, पुलिस ने अभी तक इस मामलें को लेकर कोई पूछताछ भी नहीं की है और न ही किसी को मोबाइल नम्बर के आधार पर पकड़ने की कोशिश की. वहीं पूरे मामले को एडीसीपी बृजेश सिंह का कहना है कि घटना को लेकर घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज है. पुलिस को जल्द ही घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट:आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version