मैनपुर पहुंची डिंपल यादव को देखकर रो पड़ी महिलाएं, भावुक होकर जमीन पर बैठ गईं सांसद, फिर…

सांसद डिंपल यादव मैनपुरी पहुंची हुई है. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए सांसद डिंपल यादव ने नगर पालिका मैनपुरी और नगर पंचायत कुरावली में बैठक की. इसके आलावा डिंपल यादव ने महिलाओं की समस्याएं भी सुनीं.

By Radheshyam Kushwaha | April 29, 2023 7:30 PM
feature

लखनऊ. नगर निकाय चुनाव में अधिक से अधिक पदों पर जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए सांसद डिंपल यादव ने नगर पालिका मैनपुरी और नगर पंचायत कुरावली में बैठक की. बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया. डिंपल यादव ने सभी से एकजुट होकर चुनाव में काम करने की अपील की. डिंपल यादव ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में सपा इतिहास रचने जा रही है.

महिलाओं को सांत्वना देते हुए हो गईं भावुक

सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी के कुरावली में 20 मार्च को सड़क दुर्घटना में हताहत हुए मजदूरों के घर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की. डिंपल यादव को देखकर परिवार की महिला उनका हाथ पकड़कर रो पड़ी. इस दौरान महिलाओं को सांत्वना देते हुए भावुक होकर डिंपल यादव जमीन पर बैठ गईं.

Also Read: बरेली में भाजपा के बागी ने ही BJP मेयर को हरा दिया था चुनाव, जानें यहां कब किसकी रही शहर की सरकार
बंदी की मौत को परिजनों ने बताया हत्या

मैनपुरी जेल में शुक्रवार को हुई बंदी की मौत को परिजनों ने हत्या बताया. इस मामले में सपा सांसद डिम्पल यादव ने ट्वीट कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. डिंपल यादव ने कहा कि दो दिन पहले ही उसको गिरफ्तार करके जेल भेजा था, जिसके बाद उसकी जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इसकी जांच होनी चाहिए. वही मृतक की बेटी पायल का कहना है कि पुलिस मेरे पापा को पकड़ कर ले गई और उसके साथ मारपीट की गयी फिर जेल में ही मार दिया.

सपा कार्यालय पहुंचल सांसद डिंपल यादव

मैनपुरी पहुंची सांसद डिंपल यादव ने नगर निकाय चुनाव के प्रचार में उतर गई है. डिंपल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में लोगों से मिल रही हैं. नगर निकाय चुनाव प्रचार के साथ-साथ लोगों की समस्याएं भी सुनी. डिंपल यादव ने सपा कार्यालय पर भी समय दिया. सपा ने ट्विटर पर मैनपुरी में लोगों से मिलतीं डिंपल यादव की तस्वीरें शेयर की हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version