UP Flood: यमुना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यूपी के 11 जिलों में बाढ़ का कहर, गांव में लोगों ने खाली किए मकान

UP Yamuna Flood: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में चार लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 7:04 PM
an image

UP Yamuna Flood: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में चार लोगों की मौत हुई है. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 11 जिलों की 17 तहसीलों में स्थित 386 गांव बाढ़ की चपेट में है और कुल 78,693 लोग सैलाब से प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा 61,490 लोग मुजफ्फरनगर में प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 4,242 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हुई है जिनमें फर्रुखाबाद, बलरामपुर, कानपुर नगर और बागपत में एक-एक व्यक्ति शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version