सीएम योगी ने अमेठी में केंद्र की मदद से तीसरे चरण में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 200 बेड वाले जिलास्तरीय रेफरल चिकित्सालय का लोकार्पण किया. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना भी साधा. योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को एक्सीडेंटल हिंदू बताते हुए कहा कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं का अपमान किया. वो अमेठी वालों से भेदभाव करते हैं. उनकी निंदा करते रहे. सीएम योगी ने रथ पर सवार होकर अमेठी की जनता का अभिवादन किया.
‘40 साल में जो नहीं हुआ, वो चार साल में कर दिखाया’
अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जनसभा में राहुल-प्रियंका पर खूब बरसीं. कहा कि वो रिश्तों का दंभ भरते हैं. उनका 50 साल तक यहां राज रहा. ढाई लाख से अधिक बहनों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. वो गरीबों के घर इसलिए खाना खाने जाते थे कि चुनाव में वोट पा सकें. भाजपा सरकार ने उनके घर अनाज से भरे. जहां तक सुविधाओं और विकास का सवाल है, जो काम वे 40 साल में नहीं कर पाए, उसे पीएम मोदी और सीएम योगी ने यहां चार साल में करके दिखा दिया.
‘अमेठी के 71 हजार परिवारों को मिलें आवास’
उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान अमेठी को मिला. यहां के 71,000 परिवारों को छत मिली. 30 साल तक राहुल गांधी परिवार तिलोई में बसअड्डा तक नहीं बना सका. कांग्रेस, सपा के राज में गरीबों को इनके नेताओं के पैरों तले कुचला जाता था. मंच पर मंत्री मोती सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, राज्यमंत्री सुरेश पासी, विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह और विधायक गरिमा सिंह मौजूद रहे.
Also Read: यूपी के बदलापुर ने की ब्राह्मणों की चिंता तो किसी ने थामा फरसा, कोई एक्सीडेंटल हिंदू को कर बैठा याद