चुनावी साल में कोरोना से मरने वाले परिवारों को राहत देने की तैयारी, 50-50 हजार की राशि देगी यूपी सरकार

up election 2022: सीएम योगी की अध्यक्षता में कोविड प्रबंधन संबंधी उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से प्रभावित हर परिवार के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार की राहत राशि देने की व्यवस्था की जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 8:41 AM
an image

यूपी में चुनावी साल में योगी सरकार ने कोरोना वायरस मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने देने का ऐलाान किया है. सीएम योगी ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार की राहत राशि देने के लिए तुरंत इंतजाम किए जाएं.

सीएम योगी की अध्यक्षता में कोविड प्रबंधन संबंधी उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से प्रभावित हर परिवार के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गई तो निराश्रित महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

साथ ही, उन्होंने शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. इस संबंध में जिलाधिकारियों को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी मॉनिटरिंग और पारदर्शिता पूर्ण क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय कमेटी गठित की जाए. कमेटी में मुख्य चिकित्साधिकारी भी शामिल होंगे.

केंद्र के फैसले के बाद एक्शन में यूपी सरकार- बता दें कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब हर कोरोना मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की राहत राशि दी जानी है. केंद्र के इस फैसले के बाद यूपी सरकार एक्शन में आ गई है. सीएम ने बैठक में कहा कि यह उन परिवारों के लिए बड़ा संबल होगा. उन्होंने कहा कि एक भी प्रभावित परिवार राहत राशि से वंचित न रहे. इसे सुनिश्चित किया जाए.

Also Read: योगी सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों पर टिकट कटने का खतरा! एंटी इनकंबेंसी खत्म करने के लिए BJP ने बनाई ये रणनीति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version