यूपी में सेनानियों की पेंशन में होगी पांच हजार की बढ़ोतरी, अभी मिलता है 20 हजार रुपये माह

यूपी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ाने पर योगी सरकार विचार कर रही है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद उनको मिलने वाले पेंशन में प्रति माह पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी.

By Sandeep kumar | October 16, 2023 11:50 AM
feature

यूपी में स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र सेनानियों और उनके आश्रितों को मिलने वाले पेंशन में बढ़ोतरी का मसौदा तैयार कर लिया गया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद पेंशन में प्रति माह पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. उम्मीद है कि जनवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा.

सुबे में 25 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 950 आश्रित हैं, जिन्हें 20176 रुपया पेंशन मिलता है. इसी तरह 4693 लोकतंत्र सेनानी और उनके 1090 आश्रित हैं, जिन्हें 20 हजार रुपया प्रति माह सम्मान राशि दी जाती है.

ऐसे में पेंशन में बढ़ोतरी के बाद अब लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को 25 हजार रुपया प्रति माह मिलने लगेगा. इसी तरह स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रित को 25176 रुपया मिलने लगेगा. राजनैतिक पेंशन विभाग ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है.

जल्द ही इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. विभाग की तैयारी है कि नवंबर माह में जीवित प्रमाण पत्र लेने के बाद इसे जनवरी से हर हाल में लागू कर दिया जाए.

बता दें विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान नौ अगस्त 2023 को सपा के एमएलसी राजेंद्र चौधरी ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने मांग की थी कि महंगाई की मार से परेशान लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि में बढो़तरी की जाए. ताकि वे सम्मान जनक तरीके से अपना जीवन यापन कर सके.

एमएलसी ने सम्मान राशि 30 हजार रुपया प्रति माह बढो़तरी की मांग की थी, जिस पर विचार करते हुए सरकार की ओर से 25 हजार रुपये करने का फैसला लिया गया है. वही राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों की सम्मान राशि बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version