योगी सरकार ने डीजी स्तर के अधिकारियों सहित 12 आइपीएस की बदल दी जिम्मेदारी, जानें, किस
अधिकारी को कहां भेजा
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया. देर शाम को सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया.
By अनुज शर्मा | May 20, 2023 12:42 AM
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया. देर शाम को सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार ने अभियोजन निदेशालय की जिम्मेदारी संभाल रहे एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को हटा दिया है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति को अवैध घोषित करते हुए अभियोजन निदेशालय का नया प्रमुख नियुक्त करने के लिए यूपी सरकार को आदेश दिया था . सरकार को इसके लिए छह माह का समय मिला था, हालांकि योगी सरकार ने आदेश के कुछ घंटों के अंदर अंदर एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय का तबादला एडीजी एसएसआइटी (SSIT ) के पद पर कर दिया है. पांडेय की जगह पर दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन बनाया गया है.
रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई हैं. प्रशांत कुमार को डीजी SSIT का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. तनुजा श्रीवास्तव को डीजी रुल्स एंड मैनुअल, संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम बनाए गए हैं. अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है. सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण होंगे. नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनीं हैं. जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे तथा अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगी.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.