लखनऊ. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में जुमा अलविदा की नमाज और ईद को शांति से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. पूरे प्रदेश में 2933 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं. कहीं कोई माहौल खराब न कर दे इसके लिए 849 जोन , 2460 सेक्टर बनाकर पुलिस तैनात की गयी है. नमाज स्थल , संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए निगरानी करने के आदेश सभी पुलिस अधीक्षक डीएम को दिए गए हैं. बॉडीवार्न कैमरा और वाइना कूलर के साथ पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. दंगा निरोधी दस्ता और सिविल ड्रेस में महिला पुलिस भी तैनात रहेगी. राज्य में 1785 क्यूआरटी टीमों को सभी उपकरणों से लैस कर तैनात किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें