WB News : पूर्व बर्दवान में दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत

WB News : नदिया के बड़ोसांको इलाके से गुजरते समय दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां तक ​​कि वहां से गुजर रहे एक टोटो के चालक को भी गंभीर रूप से घायल होने पर कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Shinki Singh | April 25, 2024 5:39 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना नदिया जिले के बल्लब पाड़ा बड़ोसांको इलाके में हुई. तीनों युवकों के शव बरामद कर गुरुवार सुबह कटवा महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने भेज दिया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात नदिया के बड़ोसांको इलाके से गुजरते समय दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां तक ​​कि वहां से गुजर रहे एक टोटो के चालक को भी गंभीर रूप से घायल होने पर कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतक युवकों का नाम शायन दत्ता (24) के रुप में की है. मालूम हो कि मृतक का घर कटवा के चौलापट्टी इलाके की है. इस दिन वह अपनी दुकान की देखभाल के लिए वल्लभ पारा गया था. तभी दूसरी ओर से आ रही बाईक से आमने-सामने टक्कर हो गई. दूसरी ओर से बाईक पर दो लोग आ रहे थे. इन मृतकों की पहचान शुभोजीत घोष (19 ) और बापन दास ( 21) बताया गया है. ये दोनों युवक बल्लब पाड़ा गांव के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद दोनों ही गांव में मातम पसर गया है. क्षति ग्रस्त बाईकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

WB News : ममता बनर्जी कोर्ट के खिलाफ लगातार कर रही हैं टिप्पणी, अदालत पहुंचे विकास रंजन भट्टाचार्य

बेकाबू पिकअप वैन से दो दुकानें क्षतिग्रस्त

मयूरेश्वर के कोटासुर ग्राम में सब्जी लेकर जा रहा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो दुकानें से भिड़ गया. इसमें दोनों दुकानों को क्षति पहुंची है. घटना के खिलाफ दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया. बाद में पुलिस ने उस पिकअप वैन को जब्त कर लिया. बताया गया है कि गुरुवार को सुबह पिकअप वैन मुर्शिदाबाद से बीरभूम की ओर आ रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पश्चिम बंगाल : पहले चरण के मतदान से पहले एक ही दिन उत्तर बंगाल में पीएम मोदी व ममता बनर्जी की सभा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version