West Singhbhum News : 30 अप्रैल से 18 मई तक रद्द रहेंगी 57 ट्रेनें

सांतरागाछी यार्ड में सुधारात्मक व मरम्मत काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेंगी

By ANUJ KUMAR | March 25, 2025 11:26 PM
feature

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में 30 अप्रैल से 18 मई तक सांतरागाछी यार्ड में सुधारात्मक व मरम्मत काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने 57 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है. यात्रियों के लिए दूसरे रुट से ट्रेन चलायी जायेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर यह बताया गया कि 30 अप्रैल से 18 मई तक सांतरागाछी यार्ड में बड़े पैमाने पर सुधार व मरम्मत काम किया जायेगा.

खड़गपुर रेल मंडल : अप्रैल व मई में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

22803 शालीमार-सम्बलपुर एक्सप्रेस 3 मई

18050 बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस 4 व 18 मई

12888 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 मई

12883/12884 सांतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रुपशी बांग्ला एक्सप्रेस 5,17 व 18 मई

08507 शालीमार-विशाखापत्तनम स्पेशल 7 मई

22835 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 मई

20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 7 मई

20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 10 मई

12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस 9 मई

18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 11 मई

12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस 11 मई

06082 शालीमार-तिरुवनंतपुरम उत्तर विशेष 12 मई

18013/18014 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा 10 व 17 मई

12837/12838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस 11 व 17 मई

07221 सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल 10 मई

22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 17 मई

12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 16 मई

12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल 16 मई

02847/02848 सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी स्पेशल 17 मई

12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 18 मई

12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी 17 व 18 मई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version