Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कहा, अगर जनता आपके साथ है तो पीएम मोदी डरे हुए क्यों हैं
Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कहा, आपसे आधे उम्र से छोटे व्यक्ति को आप नामांकम दाखिल करने नहीं देते.ये पहली बार नहीं हो रहा है. पिछली बार भी एक बीएसएफ के ऑफिसर को आपने नामांकन दाखिल करने नहीं दिया था. ये दिखाता है कि भाजपा डरी हुई है.
By Shinki Singh | June 1, 2024 12:15 PM
Abhishek Banerjee : पश्चिम बंगाल में शनिवार को बंगाल की नौ सीटों पर आखिरी दौर का मतदान हो रहा है. तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा कि वह इन नौ सीटों पर जीत को लेकर आशावादी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूरे साल काम किया. पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने ये नौ सीटें जीती थीं. इस बार भी जीत का भरोसा है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की नाकामी का जवाब लोग मतपेटी में देंगे. बाद में उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी यही बात कही.
Today, I exercised my right to vote, fulfilling the most important civic duty we all share. I urge you to cast your vote and make your voices heard. For all the deprivation, empty promises, falsehoods, pain, and hate, today is your day to answer.
ध्यान को लोगों पर थोपा नहीं जाना चाहिए : अभिषेक बनर्जी
डायमंड हार्बर के निवर्तमान सांसद ने भी प्रधानमंत्री के ध्यान में बैठने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ध्यान को लोगों पर थोपा नहीं जाना चाहिए. आप कहते है कि आप जनता के बारे में सोचते है फिर ‘घर बनाने के लिए पैसे रोकना, 100 दिनों के काम के लिए पैसे रोकना, कीमतें बढ़ाना, लोगों पर बोझ डालना, करदाताओं पर बोझ डालना उचित है. यदि आप ध्यान करते हैं तो इसे घर पर ही करें मुझे कोई आपत्ति नहीं है.
अगर जनता आपके साथ है तो पीएम मोदी डरे हुए क्यों हैं : अभिषेक बनर्जी
‘पीएम मोदी की बनारस और अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर सीट पर देश की नजर है’ वाले सवाल पर डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने कहा, बनारस में जिस तरीके से लोकतंत्र का गला घोंटा गया है उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए, नामांकन दाखिल करने वालों को ईसी, RO के ऑफिस में घुसने तक नहीं दिया गया. ये लगातार 4-5 दिनों तक हुआ है. उनके नाम पर भाजपा का हर उम्मीदवार जाकर वोट मांगता है तो डरने वाली क्या बात है ? डायमंड हार्बर में सबने नामांकन किया कोई रोक-टोक नहीं है. अगर आपको पता है कि लोगों का समर्थन आपके साथ है तो आप डरे क्यों हैं? आपसे आधे उम्र से छोटे व्यक्ति को आप नामांकम दाखिल करने नहीं देते.ये पहली बार नहीं हो रहा है. पिछली बार भी एक बीएसएफ के ऑफिसर को आपने नामांकन दाखिल करने नहीं दिया था. ये दिखाता है कि भाजपा डरी हुई है.
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: 'पीएम मोदी की बनारस और अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर सीट पर देश की नजर है' वाले सवाल पर डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बनारस में जिस तरीके से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। नामांकन… pic.twitter.com/csLlBUDsxh