राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है
जलपाईगुड़ी में कल आए तूफान पर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, तूफान के चलते लगभग 1500 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 5 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है, कल ही मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की है और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री रात में उत्तर बंगाल क्यों आईं. उन्होंने कहा, सुबह अस्पताल जाने से कई परेशानियां हो सकती हैं. विभिन्न प्रोटोकॉल हैं. कामकाज में दिक्कत आ सकती है. इसलिए वह रात को आया. गांव में जाकर प्रभावित परिवारों से बात की.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर किया कटाक्ष
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को जलपाईगुड़ी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘उनकी चार्टर्ड फ्लाइट है, इसलिए वह रात में चली गई. हमारा साझा विमान, जब समय सही होगा, मैं जाऊंगा. साथ ही राज्यपाल भी गए हैं. शुभेंदु के दावे के मुताबिक, मुख्यमंत्री यहां तस्वीरें लेने आईं हैं.भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने जलपाईगुड़ी तूफान प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की.
भाजपा नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त
जलपाईगुड़ी में कल आए तूफान पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, “ममता बनर्जी कल रात में ही वहां गई थी और घायलों से मुलाकात की थी. उत्तर बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार हैं लेकिन वे अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वे वहां नहीं गए, वे लोग राजनीति कर रहे हैं.