West Bengal : गो बैक का स्लोगन सुनकर अधीर रंजन चौधरी ने खोया खोया आपा, युवक को जड़ा थप्पड़
West Bengal : अधीर रंजन चौधरी शनिवार को बहरामपुर के खगड़ा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. यह एक रोड शो था. कथित तौर पर बीटी कॉलेज चौराहे के पास उनकी कार को घेरकर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
By Shinki Singh | April 13, 2024 6:20 PM
West Bengal : पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) पर कथित रूप से गुंडई दिखाने के आरोप लगे हैं. अधीर रंजन चौधरी इन दिनों अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बहरामपुर में प्रचार के दौरान ‘गो बैक’ का नारा सुना और इतना सुनते ही बहरामपुर के दिग्गज प्रत्याशी अपना आपा खो बैठे. एक युवक ने आरोप लगाया कि अधीर ने उत्तेजना में आकर उसे थप्पड़ मार दिया. हालांकि, उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने खास अंदाज में कहा, तृणमूल के लोग मुझे परेशान कर रहे थे मैंने विरोध किया है.
SHEER DISPLAY OF HOOLIGANISM BY ADHIR RANJAN CHOWDHURY
Your thuggery in Baharampur won't go unnoticed. Your fear of losing elections is pretty evident from your actions. But using muscle power to intimidate our workers won't help you in anyway!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 13, 2024
क्या है मामला
अधीर रंजन चौधरी शनिवार को बहरामपुर के खगड़ा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. यह एक रोड शो था. कथित तौर पर बीटी कॉलेज चौराहे के पास उनकी कार को घेरकर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अधीर के साथ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह तृणमूल के लोग है जो चुनाव प्रचार के दौरान गड़बड़ी कर रहे थे. अधीर चौधरी को लोगों ने घेर लिया और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे. यह देख बहरामपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अपना आपा खो बैठे. कार से बाहर निकलें और प्रदर्शनकारियों की ओर मुड़ें. विवान डे नाम के एक युवक ने शिकायत की कि अधीर चौधरी ने उसे थप्पड़ मारा.
कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में तनाव स्थिति की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों को पकड़कर जेल वैन में ले जाया गया. वहीं जेल वैन में चढ़ते वक्त विवान चिल्लाता रहा कि अधीर ने उसे थप्पड़ मारा है. सीसीटीवी फुटेज इसका सबूत है. इस घटना के बाद से तृणमूल व कांग्रेस के बीच वाद-प्रतिवाद की स्थिति पैदा हो गई है.