तृणमूल के खिलाफ रोड ब्लॉक कर भाजपा का प्रदर्शन

शहर के डीवीसी मोड़ के पास मंगलवार को राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमले के खिलाफ भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया.

By AMIT KUMAR | March 25, 2025 9:27 PM

दुर्गापुर.

शहर के डीवीसी मोड़ के पास मंगलवार को राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमले के खिलाफ भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करीब आधा घंटा तक रोड ब्लॉक कर और टायर जला कर प्रदर्शन किया. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं प्रदर्शनकारियों को हटाने लगी. उस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गयी, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बर्दवान जिला भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर और फिर हावड़ा के बेलगछिया में शुभेंदु अधिकारी पर हमला किया. उसके खिलाफ राज्यभर में आंदोलन किया जा रहा है. चेतावनी दी कि यदि यह सिलसिला नहीं थमा, तो भाजपा की ओर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article