वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न

शहर के स्टील टाउनशिप स्थित चैतन्य एवेन्यू इलाके में गौड़ीय मठ में श्रीधाम नवदीपंथ श्री गौड़ीय वेदांत समिति की ओर से 32वें वार्षिक उत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By AMIT KUMAR | March 24, 2025 9:40 PM

दुर्गापुर.

शहर के स्टील टाउनशिप स्थित चैतन्य एवेन्यू इलाके में गौड़ीय मठ में श्रीधाम नवदीपंथ श्री गौड़ीय वेदांत समिति की ओर से 32वें वार्षिक उत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. उत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान नगर कीर्तन निकाला गया, जो मठ से लेकर बेनाचिटी बाजार की परिक्रमा करते हुए विभिन्न इलाकों से गुजरा. उसके बाद दो दिनों तक महाजन के पादपदों का पाठ, हरिद्वार, वृंदावन और नवद्वीप सहित विभिन्न मठों के भिक्षुओं ने भाषण, इष्ट गोष्ठी, चैतन्य भागवत पाठ, भक्ति शास्त्र का वचन तथा महाजन के पाद पदों का वाचन किया. मठ के संरक्षक श्री भक्ति वेदांत तीर्थ महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में धार्मिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. समापन सत्र में वृंदावन और नवद्वीपधाम से आये संतों ने दिनभर श्री महाजन के नाम का संकीर्तन और विभिन्न धार्मिक चर्चाओं में भाग लिया. देव की विशेष पूजा की गयी. उसके बाद मठ में आये भक्तों को महाप्रसाद बांटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article